निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, मरीजों ने उठाया लाभ
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
इलिया स्थित दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 515 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। शिविर सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एवं रोटरी क्लब सनराइज, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर की आयोजक दो इंदू सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व स्थानीय निवासियों को उनके घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा बीमारियों के प्रति जागरूक करना रहा। शिविर का उद्घाटन रोटेरियन श्री डी.एम. गुप्ता, डॉ. इंदु सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 515 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान ईसीजी, ईको, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, सीआरपी, ईएसआर, सामान्य शारीरिक जांच, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, रैंडम शुगर सहित अन्य जांचें निःशुल्क की गईं। जांच के उपरांत जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। साथ ही रोगों से बचाव एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर परामर्श दिया गया।
सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. इंदु सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जिन्हें नियमित जांच की सुविधा नहीं मिल पाती। इस आयोजन से विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों को काफी लाभ मिला।
इस दौरान डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. अविनाश मिश्र, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. यामिनी मिश्र, डॉ. मंजूषा रानी लाल, डॉ. करिश्मा, डॉ. प्रियंशी रंजन ,धर्मेंद्र उर्फ चुन चुन पाठक, डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार सिंह, श्री देवाशीष अग्रवाल उपस्थित थे।
