बलुआ में एक हप्ता से जलनिगम का पानी नही आ रहा
संच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
प्रदेश सरकार जल मिशन को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है किन्तु बलुआ स्थित जल निगम का टँकी शो पीस बनकर रह गया है । विगत एक सप्ताह से बाजार सहित गांव के लोगो को पानी नही मिल रहा है । जलनिगम के अधिकारीयो की लापरवाही से पानी के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ रहा है ।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गांव के लोगो को पानी की ब्यवस्था समुचित मिले । इसके लिए जलमिशन के तहत गांव गांव पानी के लिए पाइप बिछाया जा रहा है । बलुआ में पहले से जलनिगम की टँकी से पानी की सप्लाई हो रही है । बलुआ स्थित जलनिगम के टँकी से करीब डेढ़ सौ कनेक्शन है । यहां विगत एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बाजार वासियों व ग्रामीणों को नही मिल रही है । एक माह से टँकी की क्षमता बढ़ाने के लिए नयी बोरिंग करायी जा रही है । जिसके चलते लोगो को पानी नही मिल पा रही है । बलुआ में जलनिगम से बाजार,निषाद बस्ती,तियरान बस्ती,ब्राम्हण बस्ती के लोगो को पानी की सप्लाई होती है । ग्रामीणों का कहना है कि नयी बोरिंग के चलते पानी की सप्लाई नही हो रही है । जबकि उसका कनेक्शन अलग है । अधिकारी सुस्त पड़े है । इस बार छठ पर लोगो को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है । अधिकारी चाहते तो इसे चालू रखकर भी कार्य कर सकते थे । ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र ही जलनिगम की टँकी नही शुरू कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे ।