बलुआ पुलिस का बदमाश से मुठभेड़,एक बदमाश घायल

0

 

संच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली 
बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल मालकिन व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरो द्वारा लुटे गये लुटेरों में मुख्य आरोपी साहिल यादव को बलुआ पुलिस ने गुरुवार की शाम को बदमाश से हल्की मुठभेड़ में घायल कर दिया । चेकिंग के दौरान वह पुलिस पर फायर करने लगा । पुलिस ने 200 मीटर पीछा करके बदमाश को गोली मार दी । घटना स्थल पर एडिशनल एसपी विनय कुमार,क्षेत्राधिकारी राजेश राय ,धानापुर एसओ प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुँचे ।
सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की पत्नी प्रधान गीता देवी से 1 नवम्बर को बुधवार की दोपहर में दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे मकान पर पहुँचे । जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगा । वे झोले फुटकर निकालकर गिन रही थी तभी झोले सहित हांथ में जो रुपये था छीन लिया व प्रधान को शटर में बन्द कर दिया । दूसरा जो गाड़ी पर बैठा था गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया । पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया । प्रधानपति जो राइस मिल में बैठे थे व आसपास के लोग उन सबका का पीछा किया । तबतक काफी देर हो चुकी थी । लुटेरे फरार हो चुके थे । एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुराग लगाना शुरू कर दिया । 6 नवम्बर को विशाल यादव व शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । मुख्य अभियुक्त साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव जो गुरुवार की शाम को अपने घर थाना चौबेपुर के लखरांव गौरा कला जा रहा था । बलुआ में पुल पर बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा चेकिंग कर रहे थे । पुलिस ने हांथ दिया तो फायर कर वाराणसी के तरफ भागने लगा । पुलिस ने पीछा किया तो वह भागने लगा । करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुचने पर उसके बाये पैर में गोली लगी । वह खाई में पलट गया । घायलावस्था में पुलिस ने उसे चहनियां स्थित प्रथमिक केंद्र भेजवाया । जहां मौके पर बाइक व 315 बोर का तमंचा मिला है । घटना स्थल पर एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी,धानापुर एसओ प्रशांत सिंह भी ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x