अंशुमान पाठक ने बढ़ाया चन्दौली जिले और प्रदेश मान

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली

नई दिल्ली करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता एयर राइफल 10 मीटर का आयोजन 16 नवंबर से चल रहा है, जिसमे अंशुमान पाठक ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 619.6 अंकों के साथ भारतीय शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। अंशुमान की इस उपलब्धि से उनके परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
आप को बता दे की, राष्टीय स्तर के निशानेबाज अंशुमान पाठक सोता ग्राम निवासी धनुषधारी पाठक के पौत्र है, जो चन्दौली जिले के  यूनिवर्शल पब्लिक स्कूल बबुरी में वर्ग 12 के छात्र है। जहां 10 मीटर शूटिंग की तैयारी के लिए देश के युवा इनडोर एयर कंडीशन शूटिंग रेंज में तैयारी करते है वही, इनकी शूटिंग की तैयारी घर पर बने टीन शेड के जर्जर और खुले वातावरण में होती है,जबकि यह खेल इनडोर होता है,अंशुमान की अब तक की ट्रेनिग इनके पिता के द्वारा ही कराई जाती है।

शूटिंग खेल के जानकारों के अनुसार अंशुमान विपरित परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करते हुए इस उपलब्धि को प्राप्त किए है
अंशुमान पाठक से हुई वार्ता में उन्होंने जिले में शूटिंग रेंज न होने , और जिला प्रशासन की खेल के प्रति उदाशीनता पर दुख प्रगट करते हुए कहा कि अगर बेहतर संसाधन मिले तो जिले के युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

Sach ki Dastak

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x