चरखे से क्रांति आई लेकिन बुलडोजर से शांति आई
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। नवीन मंडी परिसर में सूबे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों को मंच से गिनाया। कहा कि नरेंद्र मोदी का कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीबों के कल्याण के लिए सदैव याद किया जाएगा। सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सुधार के लिए योजनाएं लायीं। देश के विकास को अपनी प्रगतिशील सोच से पंख लगाने का काम किया। साथ ही बेहतर विदेश नीति से देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में मजबूत पहल की है। श्री सिंह मंगलवार की शाम मंडी समिति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि गांव के गरीब, नौजवान, किसान समाज के सभी वर्गों के लिए जो कार्य किए हैं। वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कहा कि आप सभी गांव में किसी गरीब को सताए ना और ना ही गांव समाज के जमीन पर कब्जा करें। साथ ही अपने बच्चों और समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें। आज शिक्षा के बिना सभी चीज अधूरा है। करोना काल से आज तक डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किए हुए 70 साल की सरकार ने नहीं किए। गरीबों को राशन से लेकर दवाएं तक निःशुल्क उपलब्ध कराई यह देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि चरखे से क्रांति आई थी, लेकिन बुलडोजर से शांति आई है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से घटा है और केंद्र सरकार के उपलब्धियों ने देश की दिशा और दशा दोनों को बदल कर रख दिया है। हम सभी को सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक ले जाने की जरूरत है। देश की सरकार काजल की कोठरी के समान है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल बेमिसाल काम किया है। वे काजल की कोठरी जाकर काम किया लेकिन उनके ऊपर आज तक क्यों दाग नहीं लगा है। अब तक की जितनी भी सरकार रही है सभी भ्रष्टाचार में डूबी रही। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह ने बघेल ने कहा कि देश ही नहीं विश्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना हो रही है। सरकार ने 9 साल बेमिसाल रहे हैं। इसमें गरीब, नौजवान, मजदूर,समाज के सभी तर्कों तबकों का भला हुआ है। डबल इंजन की सरकार देश की तरक्की के साथ-साथ विश्व में भी अपना नाम रोशन किया है । यह हमारे लिए गौरव की बात है।
इनकी थी उपस्थिति
इस दौरान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक रमेश जायसवाल, संजीव गोंड, हरबंश उपाध्याय, अभिमन्यु सिंह, मीना चौबे, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह, दीनानाथ शर्मा, क्षत्रबली सिंह, बब्बन चौहान, सुजीत जायसवाल, जितेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।