पुलिस लाइन सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों की मीटिंग संपन्न
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी न्यायिक अतुल गुप्ता के मौजूदगी में सम्पन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों के हितों उनकी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रखा साथ ही व्यापार हितों में पुलिसिया आचरण के साथ ही व्यापारी सुरक्षा की मांग दुहरायी एवं अन्य सभागार में मौजूद व्यापारियों ने सड़क पर आड़े खड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की स्थिति से और चहनियां मे बाट माप ,नौगढ़ मे डायल 100 की गाड़ी गश्त नही करती है जैसे प्रमुख समस्याओं को अवगत कराया वहीं जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा फ़ूड विभाग का भीमुद्दा भी उठाया गया। क्योंकि अगर कोई सैंपल लिया जाता है तो वह लखनऊ तक पहुचने में दूषित हो जाता ऐसे में व्यापारियों का खाद्य सैम्पल के आधार पर कार्यवाही हो जाती है इसपर एएसपी ने ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया.इस मौके पर आभा चौरसिया,अर्चना देवी,अमीय पाण्डेय,रघुवर विश्वकर्मा,घूरेलाल कन्नौजिया, अनिरुद्ध जायसवाल, सरदार हरजीत सिंह, बाबू खान ,बसंत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ऐबरार, शेरू खान,बबलू सोनी उपस्थित रहें।