जैपुरिया स्कूल पड़ाव कैंपस के किंडरगार्टन में हुआ यूकेजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
जयपुरिया स्कूल पड़ाव शाखा में यूकेजी के बच्चों का दीक्षांत समारोह ’रेट्रो टू मेट्रो‘ का आयोजन विद्यालय के सभागार ‘श्री संगम हॉल’ में उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारी वृंद द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से किया गया जिसमें कक्षा–२ व यूकेजी की नन्ही प्रतिभाओं ने सरस्वती द्वादष नामावली का उच्चारण किया। इस कड़ी में प्राचार्य आशीष सक्सेना ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा अभिभावकों को संबोधित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रेजुएशन सेरेमनी के विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करना उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाना तथा इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना था।
नन्हें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कक्षा २ की बच्चियों द्वारा कृष्ण वंदना नृत्य, कक्षा नर्सरी, एलकेजी, व कक्षा एक के बच्चों द्वारा “रेट्रो टू मेट्रो” थीम पर नृत्य का प्रदर्शन सराहनीय रहा तथा नर्सरी के बच्चों द्वारा भी रैंप वॉक की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
पदाधिकारी वृन्द ने प्री प्राइमरी विंग को छोड़ प्राइमरी विंग में प्रवेश कर रहे यूकेजी के विद्यार्थियों को कन्वोकेशन ड्रेस में सर्टिफिकेट, बाय – बाय कार्ड व टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया और बच्चों की सामूहिक फोटोग्राफी भी की गई। नन्हें ग्रेजुएट्स ने अपने बाल विहार के तीन वर्षों का अनुभव भी साझा किया और सभी का मन मोह कर भावुक कर दिया। कार्यक्रम की निरंतरता में यूकेजी के प्रतिभाशाली बच्चों को विशिष्ट श्रेणी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया साथ ही सहयोगी व समर्पित अभिभावकों को टॉर्च बियरिंग पेरेंट्स के रूप में सम्मानित किया गया। माता पिता अपने बच्चों को कन्वोकेशन ड्रेस में देखकर फूले नहीं समा रहे थे।
प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीर्वचनों में कहा कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। बच्चों के व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि के पद पर काशी के प्रसिद्ध बाल चिकित्सक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश खन्ना सुशोभित रहे तथा बच्चों को स्वस्थ रहने के गुणों व उपायों के साथ ढेरों शुभकामनाएं दीं।
संचालन विधि श्रीवास्तव व सिमृत कौर ने किया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जूनियर विंग की संयोजिका शाजिया बदर ने किया।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,एवं तीनों वर्गों कोर्डिनेटर शाजिया बदर, तूलिका जैन, व राशि जैन की गरिमामय उपस्थिति रही।