अनुपम चौबे का जेईई मेंस में चयन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
चन्दौली जनपद के कम्हरिया ग्राम सभा के निवासी मुन्ना चौबे के पुत्र अनुपम चौबे ने दूसरी बार में 99.8 प्रतिशत के साथ जेईई मेंस में स्थान पाने में सफल रहे। अनुपम ने भौतिक विज्ञान शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।अनुपम की सफलता पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। गांववासियों ने मिठाई खिलाकर अनुपम को बधाई दी है।