रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा इंटरमीडिएट छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी, सैयदराजा में इंटरमीडिएट छात्राओं के लिए विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद आशु, अंशिका, संजना, खुशी, आरती मौर्य और महिमा द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत जूनियर कक्षाओं की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। “चुनरी जयपुर से मंगवाई” गाने पर महिमा, विनीता, खुशी, अंशिका, अनुष्का और आशु ने मनमोहक नृत्य किया। वहीं, “नन्ना ने, नन्ना रे” मिक्स गाने पर अनामिका, महिमा, प्रीति, नेहा भारती और कविता ने अपनी प्रस्तुति दी। “बदरी की दुल्हनिया” पर आरती, खुशी, रूबी, पूजा, खुशी (द्वितीय) और संजना चांदनी ने नृत्य किया, जबकि “मैंने पायल है छनकाई” पर दिव्या, खुशी, नीतू, सुंदरी, शिवानी और सोनम ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें “सुश्री मेधा” प्रतियोगिता में रिद्धि प्रथम रहीं, वहीं “सुश्री रूपसी” का खिताब शिवानी ने जीता। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने विजेताओं को क्राउन और पट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने परीक्षा के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी और छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन डॉ. सुभद्रा कुमारी ने किया। संचालन कक्षा 10 की छात्रा शिवानी तिवारी और कक्षा 6 की छात्रा सानिया ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ शालिनी वर्मा, कुसुमलता, डॉ. चंद्रकिरण, विभा वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी, पंकज सिंह, तनु सिंह, सोनिया, डॉ. आरती मिश्रा, उषा, सुनीता, शशि पांडेय, कविता, रंभा, कामनी गुप्ता, सुनीता, सुधा जायसवाल, स्नेहा झा तथा कार्यालय स्टाफ के रूप में काशी प्रसाद गुप्ता और विकास गौतम उपस्थित रहे।