कवि साहित्यकार शिव मोहन सिंह को सम्मानित किया गया

सच की दस्तक न्यूज डेस्क कैमूर बिहार
‘घर का जोगी जोगड़ा बाहर का सिद्ध’ इस कहावत को गलत साबित किया मुजान ग्राम पंचायत के मुखिया श्री सुग्रीव पासवान जी ने। बिहार के कैमूर जिले के ग्राम पंचायत मुजान में दिनांक 3 नवम्बर 2022 को लगभग 800 से अधिक ग्रामवासियों की उपस्थिति में मोहनिया क्षेत्र के विधायक सुश्री संगीता कुमारी जी तथा ग्राम पंचायत मुजान के मुखिया श्री सुग्रीव पासवान जी द्वारा सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार श्री शिव मोहन सिंह का सम्मान किया गया। शिव मोहन सिंह मुजान ग्राम के मूल निवासी हैं, जो वर्तमान में देहरादून में रह कर साहित्य सृजन कर रहे हैं और बिहार तथा उत्तराखंड के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं।