औरैया के BSF जवान की शहादत :आज शाम पहुंचेगा पार्थिव शरीर, राजस्थान में थी तैनाती,विधायक गुड़िया कठेरिया के थे भतीजे


औरैया के BSF जवान की शुक्रवार देर रात राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी शनिवार सुबह गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। जवान अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह भाजपा से सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का भतीजा था। परिजनों ने बताया कि देर शाम तक शव गांव आने की उम्मीद है।
फफुंद थाना के गांव भर्रापुर निवासी महेश कठेरिया का बेटा धीरज कठेरिया BSF की 83 बटालियन बाढ़मेर में तैनात थे। दीपावली पर भी छुट्टी न मिल पाने के कारण वह घर नहीं आ पाये थे। शुक्रवार की रात राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में BSF की गाड़ी और एक ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में BSF गाड़ी में सवार दो जवान की मौत हो गई।


अधिकारियों ने फोन पर दी हादसे की जानकारी
मरने वालों में औरैया के भर्रापुर निवासी धीरज कठेरिया भी शामिल हैं। शनिवार सुबह बीएसफ के अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जवान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का भतीजा था।
BSF जवान की एक साल पहले हुई थी शादी
धीरज की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। करवाचौथ पर भी धीरज घर नहीं आ पाये थे। इकलौता बेटा खोने के गम में मां सरोज बदहवास हो जा रही है। वहीं, गर्भवती पत्नी भी बेसुध है। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया कि देर शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर घर आने की उम्मीद है।