चेयरमैन ने कांवरिया कैंप का किया उद्घाटन
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
सावन माह को देखते हुए कल पहले सोमवार के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सोनू किन्नर द्वारा रविवार को सुभाष पार्क के सामने कांवरियों के लिए कैंप का उद्घाटन किया गया।
इस संबंध में नगरपालिका प्रशासन ने बताया की इस व्यवस्था के तहत
कांवरियों के लिए बैठने, पानी पीने नाश्ता का इंतजाम भी किया गया है। विधित हो की काफी संख्या में कांवरिया काशी में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पैदल ही जनपद चन्दौली के कोने कोने से इसी मार्ग से जाते है।इसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद ने कदम उठाया है