पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर पति ने लगाई फांसी
मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत मैनाताली
वार्ड नंबर 25 स्थित एक मकान के कमरे में शनिवार की देर रात युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई । लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगो की माने तो मृतक पत्नी की बेवफाई से डिप्रेशन में आ गया था।हो सकता है कि इस वजह से आत्मघाती कदम उठाया हो और फांसी के फंदे पर झूल गया हो।
जानकारी के अनुसार दिनेश जायसवाल सुपर मार्केट में रहने वाला था।लोगो की माने तो उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर था।मृतक की पत्नी अपनी प्रेमी के साथ नई बस्ती में किराए पर कमरा लेकर रहती थी।मृतक ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी किया था ।पिछले छठ पूजा के दौरान मृतक की पत्नी के प्रेमी ने उसके ऊपर चाकू से हमला किया था ।इसकी भी सूचना पुलिस को दी थी ।लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दिनेश को दो बेटे और एक बेटी है।
लोगों की माने तो पत्नी की अफेयर व पुलिस की कार्यवाही न होने से वह काफी परेशान था।यह भी पता चला है कि घटना से 2 घंटा पहले भी 112 नंबर पर फोन करके सूचित कर दिया था लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।