भुपौली चौकी प्रभारी महिला ने लगाए गंभीर आरोप, मामले की जांच करेंगे क्षेत्राधिकारी

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली 

अलीनगर थाना क्षेत्र स्थिती कैली में रीता देवी द्वारा चौकी प्रभारी भूपौली अमित कुमार पर दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है।।

इस संबंध में पीड़िता रीता देवी ने बताया की हमारे देवर को भूपौली चौकी प्रभारी ने थाने में बंद कर दिया। 6 जुलाई को रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच में विपक्षी वसंत चौहान ग्राम जमुनीपुर के साथ चौकी प्रभारी भूपौली अमित कुमार स्वयं मेरे घर आए ।उस वक्त मैंअपनी छोटी बच्ची को लेकर झोपड़ी में सोई हुई थी ।
चौकी प्रभारी अपने
तीन सिपाहीयो के साथ झोपड़ी में धुस आए और मुझे जातिसूचक शब्दों से बुलाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया । इतना ही नही बल्कि उनके हाथ भी हमारे कपड़ों तक भी पहुंच गए। मैं रोती रही चिल्लाती रही लेकिन चौकी प्रभारी पर उनका कोई असर भी नही पहुंचा। मुझे और मेरे बच्ची को मारते हुए झोपड़ी से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। और झोपड़ी में आग भी लगवा दी।
पीड़िता का कहना है की जाते समय मुझे चौकी प्रभारी ने धमकी दी की यदि इस जमीन पर दुबारा कदम भी रखा तो झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा जिससे तुम्हारी जिंदगी भी तबाह हो जायेगी। पीड़िता ने एस पी से न्याय की गुहार लगाई है और चौकी प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस के अनुसार पिछले6जुलाई को ओम प्रकाश चौहान पुत्र बसंत चौहान नि0 ग्राम कैली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली की जमीन पर विपक्षीगण द्वारा मड़ई रख दिया गया था उक्त जमीन पर एक पक्ष का करीब 20-25 वर्षों से कब्जा है। 7जुलाई की सुबह जब ओम प्रकाश चौहान द्वारा अपनी जमीन पर मड़ई देखा गया तो मडई को गिरा दिया गया। इसी कारण दोनो पक्षों में मारपीट हुयी जिसमें साबित्री देवी, बसंत चौहान, व ज्योतसना देवी पत्नी ओम प्रकाश चौहान को चोटें आयी। प्रथम पक्ष के साबित्री देवी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं-187/2023 धारा 147/148/323/504 भादवि0 विरुद्ध राधे, राजेश, भोलू आदि 06 लोगों के पंजीकृत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

27जूनको द्वितिय पक्ष के राजेश पुत्र राधे का अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया था। द्वितीय पक्ष पेशबंदी वश पुलिस पर दवाब बनाने की मंशा से उक्त गिरे हुये मड़ई को स्वयं जला दिया गया तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया तथा आरोप चौकी प्रभारी भूपौली के विरुद्ध लगाया जा रहा है। वास्तविकता यह है कि जमीन ग्राम सभा की है जिसे प्रथम पक्ष करीब 20-25 वर्षो से जोतता चला आ रहा है। विपक्षीगण उक्त जमीन को कब्जा करना चाहते है। इसी उद्देश्य से उक्त मड़ई को द्वितिय पक्ष द्वारा रख दिया गया तथा प्रथम पक्ष द्वारा उसे गिरा दिया गया था।
चौकी प्रभारी पर लगे आरोप की जांच क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर को दी गई है

 

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x