आजादी के वर्षो बाद भी जनपद चंदौली काऔरवाटांड़ गांव ढिबरी युग में

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली

नौगढ।पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटांड़ गांव में पहुंच कर आजादी के बाद भी ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को एक माह में विद्मुतीकरण होने पर गांव में दोबारा आने का भरोसा दिया।
औरवाटांड़ गांव मे मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने की प्रतिपूर्ति आजादी के 07 दशक से अधिक का समय ब्यतीत हो जाने के बाद भी नहीं होने की जानकारी पाकर विधानसभा सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने गांव में पहुंच कर महिलाओं व बच्चों युवाओं तथा बुजुर्गों से मिलकर शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क ईत्यादि के बारे में सविस्तार जानकारी लेकर के तत्काल मोबाइल पर अधिशासी अभियंता विद्मुत को कार्ययोजना बनाकर गांव में विद्मुतीकरण कराने को कहा।
गांव में लगे सोलर पैनल का बैटरी खराब हो जाने पर ग्रामीणों द्रारा पैनल से तार जोड़कर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा देख पूर्व विधायक ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया का सपना भाजपा सरकार साकार कर रही है।
09 वर्ष चन्दौली बदहाल के बारे मे बोलते हुए कहा कि विकास का हकीकत यहां पर देखने को वास्तविक रूप में मिला है।
05 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव से 03 किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते होकर जाना पड़ता है।जिन्हें जंगली जानवरों से खतरा होने की आशंका भापकर अभिभावक भी काफी डरे सहमे रहते हैं।
शाम ढलते ही खाना खाकर सो जाने की आदत नियति मे शुमार होने पर रात्रि में गांववासी जंगली जानवरों व सर्प बिच्छू के काटने के डर से सशंकित रहते हैं।
पार्वती नामक महिला से पूछा कि टेलीविजन देखने के बारे में पूछने पर बतायी कि शादी में मां बाप ने यह कहकर मना कर दिया कि जहाँ तुम ब्याही जा रही हो वहां तो बिजली ही नहीं है।
स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलता हुआ गांव में बना शौचालय व सफाईकर्मियों को कभी भी गांव में नहीं आने के बारे में देख पूर्व विधायक ने कहा कि साफ सफाई पर सरकार करोड़ो रूपया का ब्यय कर रही है।फिर भी लोग पुराने पारंपरिक हाल में जीवन बसर करने को मजबूर हैं।
इस दौरान राजनाथ सिंह रामवृक्ष यादव सहित गांववासी मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x