पौधों की बारात निकाल पौधरोपण के लिए किया जागरूक
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
वन महोत्सव 2023 के तहत शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी रणबीर मिश्र व उप प्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद के दिशानिर्देशन में खण्डवारी देवी इंटर कालेज से गाजे बाजे के साथ वन विभाग के लोगो के साथ छात्रों ने नाचते गाते पौधों को बारात निकाली । निकालकर लोगो को पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया । वही क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय द्वारा लोगो को पौधरोपण के फायदे भी बताया गया ।
पौधों की बारात चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज से शुरू होकर पूरे कस्बे में घूमी । जिसमे लोगो को पौधरोपण हेतु जागरूक किया गया । कालेज के छात्रों द्वारा वानिकी स्लोगन और नारे के जरिये लोगो को पर्यावरण का महत्व समझाया गया । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने बताया कि बिना बिना पौधे के जीवन ब्यर्थ है । पर्यावरण बचा रहेगा तो हमलोग सुरक्षित रहेंगे । इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा । इसे लगाने में कुछ ही समय लगेगा पर जब ये तैयार होगा तो कई पीढ़ी के काम आयेगा । पौधों की कमी तब खलती है जब कभी लगातार धूप में चलने के बाद हम लोग पेड़ की छांव खोजते है । इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अभियान चलाये । पौधे चाहिए तो वन विभाग पर सम्पर्क करें ।
इस दौरान वन दरोगा राजकुमार ,अभिषेक कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह,उपप्रधानाचार्य सुनील सिंह,शुभम मोदनवाल आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित थे ।