सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंके तो लगेगा जुर्माना
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
नगर को साफ स्वच्छ रखनेके लिए नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ने कमर कस ली है ।नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कहा है कि नगर को साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी नगरवासियों की होती है। ऐसे में नगर का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य का पालन करें और नगर को स्वच्छ रखने में हमारे प्रयासों में सहयोगी बने ।नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि यदि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंका गया तो नगर पालिका प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
सार्वजनिक स्थानो पर यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेकता हुआ दिखता है तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा उसका चालान किया जाएगा और उससे 100 से लेकर 5000 रुपए तक रुके जुर्माने के तौर पर वसूल किया जाएगा।
नगर पालिका प्रशासन ने नगर वासियों से अपील किया है कूड़ा निर्धारित किए हुए जगह पर ही फेंके।नगरपालिका कर्मचारी भी आप के घर कूड़ा लेने आता है तो आप कूड़ा उसे भी दे सकते।इसके आलावा पॉलीथिन का प्रयोग करना बंद करें ।हम सब की जिम्मेदारी की हमारा नगर स्वच्छ रहे।