खुशबू हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी निवासनी 23 वर्षीय खुशबू की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है ।युवती के सिरफिरे आशिक ने सब्जी काटने वाली चाकू से गला रेत कर खुशबू की हत्या कर दिया। अब वह पुलिस की हिरासत में है।
पुलिस के अनुसार प्रयागराज की हंडिया थाना अंतर्गत वीरापुर निवासी नीरज यादव का पड़ोस में ही हीरमन पुर निवासी खुशबू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था ।खुशबू अपनी दादी के साथ गांव में रहती थी ।जबकि उसके माता-पिता मुगलसराय के रेलवे लोको कॉलोनी में रहकर काम करते थे ।नीरज और खुशबू का प्रेम तभी से परवान चढ़ा जब वे दोनों साथ साथ पढ़ते थे।
दोनों के संबंध का पता जब युवती के परिजनों को चला तो विवाद हुआ तब जाकर पिता ने अपनी पुत्री खुशबू को अपने पास बुला लिया ।पिछले 6 महीने से वह लोको कॉलोनी में रह रही थी। लेकिन आरोपी नीरज के साथ उसका संबंध नहीं टूटा था ।पुलिस के अनुसार अक्सर नीरज ट्रेन से मुगलसराय आता और दोनों घर में ही मौका देखकर मिलते थे ।दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया था । खुशबू की सगाई के बाद फरवरी में खुशबू की शादी होनी थी ।जब नीरज को यह पता लगा तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और बौखला कर उसने खुशबू से पहले संबंध बनाया उसके बाद नीरज ने सब्जी कटने वाले चाकू से खुशबू का गला रेत कर हत्या कर दिया।उसके बाद चाकू को पानी से धो भी दिया। खुशबू की मोबाइल का सिम तोड़कर गंगा जी में फेंक दिया साथ ही नीरज खुशबू के सारे ग्रुप से एक एक करके लेफ्ट हो गया। और यही पुलिस के लिए काफी था।