78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत बना उपरगामी सेतु का केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने किया लोकार्पण

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

केन्द्रीय मंत्री भारी उद्योग, भारी सरकार, डा महेंद्र नाथ पांडेय/सांसद चंदौली द्वारा अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा में 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लगभग 742 मीटर लम्बे रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण किया गया।


इसके साथ ही जनपद में 6 स्थानों पर रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतुओं का कार्य शुभारंभ भी किया गया,जिसमें भगवानपुर में लगभग 36 करोड़ , बरठीं कमरौर में लगभग 38 करोड़ ,छित्तो में लगभग 42 करोड़ ,लीलापुर में लगभग 60 करोड़ ,बिरैली में लगभग 47 करोड़ और हिनौता में लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उपरिगामी सेतुओं का कार्य शुभारंभ शामिल हैं।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों संपन्न यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे प्रदेश में और तेज गति से विकास होगा। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत कुचमन में लगभग 105 करोड़ तथा भोजापुर में 134 करोड़ की लागत के रेलवे उपरिगमी सेतुओ की स्वीकृति मिल चुकी है।

sach ki dastak jan 2023
sach ki dastak jan 2023

जिनका शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही धीना के पास भैसोर में रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए ठोस प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक चकिया कैलाश खरवार, विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीनानाथ शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, हरवंश उपाध्याय,अशोक सैनी अन्य जन प्रतिनिधि गण,मुख्य विकास अधिकारी, रेलवे, सेतु निगम, पी डब्ल्यू डी आदि विभागों के अभियंता/अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x