नारी शक्ति वंदन विधेयक लोक सभा से पास

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लोकसभा में पास हो गया। इस बिल पर पर्ची के माध्यम से वोटिंग हुई। जिसमें बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 सांसदों ने वोट डाले। अब यह बिल 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश होगा।
जानकारी के अनुसार 1996 में पटल पर रखे जाने से लेकर साल 2010 में राज्यसभा से पास होने तक महिला आरक्षण विधेयक कई बार सदन से ठुकराया गया । इसका सिलसिला 12 सितंबर 1996 से शुरू होता है।बिल को पटल पर रखा गया, विरोध के कारण पास नहीं हो सका। इसी तरह 1999, 2003, 2004 और 2009 में बिल के पक्ष में माहौल नहीं बन सका, लिहाजा ये विधेयक पास नहीं हो सका था ।
तथ्य के अनुसार वर्तमान में 543 सीटों वाली लोकसभा में फिलहाल सिर्फ़ 78 महिला सांसद है।वही पर 238 सीटों वाली राज्यसभा में सिर्फ़ 31 महिला सांसद है।