चंदौली की जिला जज डीएम व एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
जिला जज सुनील कुमार, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी डा.अनिल कुमार ने गुरुवार को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में पहुंच कर बैरकों की जांच की और बंदियों को मिल रही सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली।
डीएम ने बताया कि निरीक्षण में जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। सब कुछ सामान्य ही रहा। इस दौरान जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बंदियों के लिए निर्धारित सुविधाएं मुहैया कराया जाना प्रमुख है। पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी हाल में न होने पाए, इस पर विशेष तौर से नजर रखे। इसके साथ ही बंदियों से मिलने आने वालों का भी रिकार्ड रखा जाए। अधिकारियों ने पाकशाला, लाइब्रेरी व चिकित्सालय का हाल देखा। जिला जज ने कहा कि बंदियों के भी अपने अधिकार होते हैं। ऐसे में उन्हें मूलभूत सुविधाएं व साफ-सफाई प्रदान करना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने खान-पान की गुणवत्ता को परखा और संतोष जताया