अज्ञात कारणों से लगी आग मडई जलकर हुई खाक


नौगढ।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सीताराम पुत्र रामदिहल की मड़ई जल कर खाक हो गई।
जिसमें बांधी गई 02 भैंस बहुत काफी झूलस कर जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं।
मौके पर फायर ब्रिगेड का अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों व पुलिस के जवानों ने वैकल्पिक संसाधनों से आग पर काबू पाया।
इस बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर में सीताराम की मड़ई मे अचानक धुआं उठता देख समीपवर्ती रहनुमाओं ने शोरगुल मचाते हुए नजदीकी थाना पुलिस को सूचित किया।
तब तक आग विकराल रूप धारण कर ली।
जानकारी मिलते ही अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गया।
ग्रामीणों व पुलिस के जवानों ने काफी प्रयास कर के आग पर काबू पाया।
तब तक मड़ई मे बंधी हुयी 2 भैंस काफी हद तक आग से झूलस गई।