एनडीआरएफ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस : आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के लिए प्रतिबद्ध


सच की दस्तक न्यूज डेस्क वाराणसी
राष्ट्र के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 एनडीआरएफ, वाराणसी स्थित वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, गोरखपुर, लखनऊ, भोपाल एवं बाढ़ बचाव हेतु तैनात टीमों के द्वारा बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं जबलपुर में तिरंगे को फहराते हुए राष्ट्रीय पावन पर्व को मनाया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ वाराणसी के द्वारा अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आपदाओं में राहात बचाव कार्यों के दौरान उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं कमेंडेशन रोल तथा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 11 एनडीआरएफ की टीमें विभिन्न बाढ़ प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं एवं बाढ़ आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्य करने के लिए बचाव उपकरणों के साथ पूर्ण रुप से त
इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने सभी पदक प्राप्तकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र में नागरिक होने के साथ-साथ एक आपदा सेवक होने का भी गौरव प्राप्त है।
उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को राष्ट्र एवं अपने बल के प्रति कर्तव्यों के महत्व को समझाया। एनडीआरएफ देश के विभिन्न भागों में विभिन्न प्रकार के आपदाओं में प्रभावित लोगों की सहायता व राहत बचाव का कार्य पूरी निष्ठा से कर रही है और अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक कर रही है।