स्वतंत्रता दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुगलसराय के इस्लामपुर गांव से ग्रामीणों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सभासद प्रत्याशी रहे तबरेज अहमद ने किया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवा अपनी मोटरसाइकिल पर तिरंगा लगाकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया ।यह तिरंगा यात्रा वार्ड 11 मवईखुर्द , इस्लामपुर से तिरंगा यात्रा निकल कर डीज़ल कॉलोनी हापड कॉलोनी, लोको कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी अलीनगर सकलडीहा मोड से होते हुए मुगलसराय बाजार से आई पी मॉल से वापस बाजार होते हुए इस्लामपुर मे आकर समाप्त हुआ।
, इस यात्रा में परवेज़ अहमद, दानिश, अकिब, मुस्तफा अंसारी, मासूम, अशरफ अली ,शाहरुख और इंतखाब अहमद और इस्लामपुर के बहोत सारे लोग शामिल थे।