रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरबीएस में मना स्वतंत्रता दिवस समारोह
सच की दस्तक न्यूज डेस्क
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आरबीएस में वही देश भक्ति की बयार जैसा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वही कुलहरियां कर्मनाशा स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को प्रदर्शित करती हुई ह्रदय को रोमांचित कर देने वाली नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
संस्था के डायरेक्टर कुमार गौरव ने आपसी भेदभाव को भुलाकर न हिंदू न मुसलमान बल्कि एक इंसान बनने की प्रेरणा दी ।वही स्कूल की प्रिंसिपल हुमा जैदी ने वंदे मातरम गाकर इसके अर्थ की वास्तविकता से लोगों को अवगत कराया ।
संस्था के वाइस प्रिंसिपल देवेंद्र मिश्रा ने बच्चों व शिक्षकों के संयुक्त मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि कार्य कितना भी मुश्किल हो लेकिन बुलंद हौसला से किया हुआ हर कार्य को आसानी से पूरा किया जा सकता है ।
कार्यक्रम में जूही सिंह उपस्थित होकर बच्चों में देशभक्ति की भावना भरकर उन्हें खूब उत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनंजय ,रवि , मनोज उपाध्याय,आकाश ,नाजिया, रीना ,माधुरी, धर्मेंद्र ,शत्रुंजय,के के कुशवाहा, देवेंद्र, जितेंद्र, सुभाष, अनिल ,राणा ,संदीप दुबे ,प्रभात ,अंकित, उसरा, रागिनी ,अनुष्का ,श्वेता ,रूबी ,रितु सिंह ,शैलेंद्र सिराज, सरफराज, जीशान ,सौरभ, बी के पांडे ,परमानंद, अनुराधा, नम्रता, सानिया ,शैलेंद्र, सोनीआदि लोग उपस्थित थे।