जी जीआईसी सैयदराजा द्वारा मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा यात्रा के साथ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सच की दस्तक डिजिटल डेस्क चंदौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में ‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’एवं’ मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाचार्या डॉ0 प्रतिभा गोस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।शनिवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ चित्राकृति के द्वारा छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में क्रमबद्ध करके मनमोहन तरीके से प्रदर्शित किया गया।
प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं एवम छात्राओं द्वारा अपने घर,गांव, खेतों,बगीचों से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में संगृहीत किया गया और सभी के द्वारा मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंचप्रण की शपथ ली गई।समस्त परिसर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। ‘मेरी माटी मेरा देश’एवं ‘वंदे मातरम’के उदघोष से पूरा विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो रहा था।दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक निर्धारित विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें माटी गीत गायन ,निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वीरों की गाथा से संबंधित कहानी वाचन, कविता पाठ स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण इत्यादि प्रमुख है। विद्यालय द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी भी निकाली गई। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देशन में बच्चों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई पर एकल अभिनय प्रस्तुत किया जिसको देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए।
झांसी की रानी नृत्य में स्नेहा के नेतृत्व में रिमझिम, खुशबू,खुशी तिवारी, अनीता संजना, खुशी के सहयोग से प्रस्तुति की गई।इनकी प्रस्तुति ने लोगो का मन मोह लिया । ।इसमें अंग्रेज का रोल शिवानी, तनु अंकिता, खुशी ,संध्या, शिवानी चौहान ने बहुत अच्छे तरह से निभाया ।