मांग नहीं मानी गई तो जनता सड़क पर उतरने के लिए होगी बाध्य
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
दुल्हीपुर महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा दिन वृहस्पतिवार को रात8बजे दुल्हीपुर महावलपुर के पिड़ित दुकानदारों की एक अतिआवश्यक बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुल्हीपुर महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा विगत 8माह से 4 लेन चौड़ीकरण या एलिवेटेड रोड बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रिय सांसद भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय क्षेत्रिय विधायक रमेश जायसवाल एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा सिंह एवं जिलाधिकारी चंदौली चीफ़ इंजिनियर वाराणसी अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी से लगातार वार्ता के वावजूद अभी तक कोई भी कार्यवाही न होने से स्थानीय नागरिकों में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के प्रति व्यापारियों एवं नागरिको में काफी आक्रोश है। कि 6 लेन चौड़ीकरण करने से दुल्हीपुर महावलपुर की जनता भूखमरी के शिकार हो जायेगे उनके पास रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी । इस तरह की समस्या होने के बाबजूद जनप्रतिनिधि द्वारा पिड़ित दुकानदारों को बराबर कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। यदि दुल्हीपुर महावलपुर में 4लेन चौड़ीकरण या एलिवेटेड रोड की मांग पर सरकार ने विचार नहीं किया तो स्थानीय जनता जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की होगी।
इनकी थी उपस्थिति
बैठक की अध्यक्षता चितरंजन सोनकर ने किया। इस अवसर समाज सेवी सतीश जिन्दल एडवोकेट महेन्द्र यादव डा आर के शर्मा महेंद्र शर्मा जी एम अमित कुमार पप्पू बबलू खलील इत्यादि सैकड़ों की संख्या मौजूद थे।