प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य बने परवेज अहमद,किया स्वागत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली (चहनियां)
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने लखनऊ में परवेज अहमद को समाजवादी पार्टी का राज्य कार्यकारणी का सदस्य बनाया है । विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृव में कार्यकर्ताओ ने स्वागत भव्य ढंग से किया गया ।
नैढ़ी गांव के रहने वाले परवेज अहमद लंबे समय से सपा के कार्यकर्ता रहे है । इससे पहले सपा सरकार में पूर्व जिला महासचीव व पूर्व जिला उपाध्यक्ष के पद पर पार्टी के लिए कार्य कर चुके है । लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा राज्य कार्यकारणी का सदस्य घोषित करने के बाद लखनऊ से लौटने पर मारूफपुर चौराहे पर उनका कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया । इस दौरान परवेज अहमद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करूंगा ।
इस अवसर पर बिधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,फकरुद्दीन,फजल खान,फजलू रहमान,खुर्शीद अहमद,औशफ अहमद,गुड्डू अंसारी,प्रधान इरशाद मिर्जा,अयाज अहमद,गुरफान अहमद,जाहिद अहमद आदि लोग कार्यकर्ता उपस्थित थे ।