24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं योग संदेश कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर में पं दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित स्वास्तिक लॉन कैलाशपुरी में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जो आध्यात्म की गंगा आप लोगों ने बहाई है , भगवान करे यह सदैव बहती रहे व भारत का कल्याण करें।
कार्यक्रम के दौरान विधि विधान के अनुसार भूमि पूजन कार्य हुआ उसके उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के पराहुपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख उदय नारायण उपाध्याय ने बताया कि 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अग्रवाल सेवा संस्थान में नवचेतना जागरण 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं योग संदेश का आयोजन किया गया है इसी की प्रथम कड़ी में रविवार को भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर उदय नारायण दिलीप पांडेय,देवदत्त, गजेन्द्र मौर्य, अर्चना मिश्रा, ,दयाशंकर उपाध्याय, गायत्री, लक्ष्मी शंकर पांडे, प्रदीप, रेखा, नागेंद्र मिश्र, रीता तिवारी, संपूर्णानंद तिवारी, मनोज उपाध्याय, जितेंद्र जायसवाल, चांदनी, आदि लोग उपस्थित थे।