नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगरवासियों की भी

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चंदौली
डीडीयू नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया गया। इसी कार्यक्रम के तहत नगर को साफ सुथरा बनाने के संकल्प के साथ नगर पालिका इंटर काॅलेज में स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी से वार्डों को साफ सुथरा बनाने रखने की अपील की गई। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डो में बनी स्वच्छ वातारण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष समेत सदस्य सफाईकर्मियों को बैज, टोपी, टीशर्ट व पहचान पत्र देकर वार्डो को साफ-सुथरा बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लियाा गया । कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका चेयरमैन व मुख्य अतिथि सोनू किन्नर के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने इंटर काॅलेज में मौजूद सभासदों, सफाईकर्मियों और आम जन से नगर को साफ-सुथरा बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा नगर को साफ सुथरा बनाने रखने में आमजन का सहयोग भी काफी आवश्यक है।। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता से ही हमारा नगर अपनी पहचान बना सकता है अत:नियमत:अपने घर से लेकर बाहर तक की सफाई अपने कंधों पर उठाएं ताकि नगर स्वच्छ रहे। विशिष्ट अतिथि सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने भी सफाई अभियान में सभी के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कोइ भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता है जब तक उसमें जन सहभागिता न हो । केवल सफाई कर्मी पर ही स्वच्छता की जिम्मेदारी नहीं होती। उन्होंने कहा कि एक पशु भी यदि कहीं बैठता है तो बैठने वाले स्थान को साफ कर देता है इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम स्वच्छता अभियान में भाग ले और अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वयं को सुधारते हुए यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने की आदत को सुधार लेंगे तो अभियान को स्वत: ही गति मिल जाएगी। नपाइंका.के प्रधानाचार्य डा.महेन्द्र कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में स्वच्छता टीम को बधाई देते हुए विभिन्न टिप्स दिए। ऐसे ही नागरिक सुरक्षा कोर के स्टाफ आफिसर फायर कमलेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वच्छता का बीड़ा अपने घर से उठाना होगा । जिस दिन हम अकेले ही स्वच्छता की जिम्मेदारी उठा लेंगे उस के बाद समाज आपके साथ कदम से कदम मिला कर चलने का काम करेगा। सहायक उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कोर की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि पालिका द्वारा जो से योग चाहिए हमारी टीम हर पल तैयार रहेगी। उपजिलाधिकारी सकलडीहा व नगर पालिका के प्रभारी ईओ विकासधर दूबे में ने सभी से सफाई में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के अलावा वार्डों में कोई स्वतंत्र रूप से भी इस अभियान में सहयोग देना चाहता है तो वो भी प्रार्थना पत्र दे सकता है।
इनकी की थी उपस्थिति