राम मंदिर पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा क्या हुआ शुभारंभ

1

सच की दस्तक न्यूज डिजिटल डेस्क वाराणसी चंदौली

विश्व हिंदू परिषद दीनदयाल नगर के तत्वावधान में कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन से श्री राम मंदिर पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणपति जी एवं माता लक्ष्मी के पूजनोंपरांत प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा में राम ध्वजा लिए सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनमानस हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उसके पश्चात माताएं अक्षत कलश सर पर लिए काफी संख्या में चल रही थी। डमरू दल, ढोल, ध्वनि विस्तारक राम भजन की धुन पर नाचते गाते हर हर महादेव के जय घोष लगाते हुए काफी उत्साहित दिख रहे थे। शोभा यात्रा में काफी संख्या में नर नारी, श्रद्धालु वृंद, विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे । यात्रा कैलाशपुरी से प्रारंभ होकर रवि नगर काली मंदिर, 40 फीट रोड, केशव धाम न्यू महाल, लाट नंबर दो, शाहकुटी, गल्ला मंडी, कसाव महाल से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर पहुंची। जहां से वीआईपी गेट, सुभाष नगर, नई बस्ती से कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर पर पूर्ण हुई। इस अवसर पर कहा कि पांच सौ वर्षों में मंदिर निर्माण हेतु छिहत्तर बार प्रयास हुआ। जिसमें लाखों वीरगति को प्राप्त हुए। उसी क्रम में राम मंदिर का पट खुलने के पश्चात विश्व हिंदू परिषद ने मंदिर निर्माण का संकल्प किया और सतत् आन्दोलन चलता रहा अंत में माननीय उच्चतम न्यायालय के मंदिर के पक्ष में निर्णय के पश्चात मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आयी। अब मंदिर पूर्ण हो गया है और श्रीराम की मूर्ति की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को तय किया गया है । शोभा यात्रा में जिला प्रचारक आशुतोष जी, नगर प्रचारक पवन जी , संघचालक गुलाब सिंह सहसंघचालक राम पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश , शंभू, डा. अनिल , संजय अग्रवाल, विकास चौधरी, संतोष , अजीत श्रीवास्तव, भुवनेश्वर , विनय वर्मा, रोहित यादव, अखिलेश , हंसराज , रोहित जायसवाल, सुधीर पाण्डेय, शशि मिश्रा, ऋषि मिश्रा, पार्थ अभिषेक, सुमित जी, मनोज उपाध्याय , दीपक आर्या ,नवनीत गुप्ता,राजकुमार  सुषमा मिश्रा पुष्पा मिश्रा संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
temp gmail address
3 months ago

Lovely! This has been an absolutely fantastic post. I appreciate you sharing these specifics.

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x