अभी भी घूम रहे है दर्जनों छुट्टा आवारा पशु

0

सच की दस्तक न्यूज डिजिटल डेस्क वाराणसी

चन्दौली
चहनियां स्थित कस्बा सहित आसपास के बाजारों व गांवो में अभी भी दर्जनों छुट्टा आवारा पशु घूम रहे है । जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि छुट्टा पशुओं को गौशाला में रखकर सेवा किया जाय ।
प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा आवारा पशुओं के लिए जगह जगह गौशाला केन्द्र बनाया गया है । जहाँ उनको रखकर उनकी सेवा किया जा रहा है । उनके लिए बकायदे चारा ,पानी,दवा आदि की व्यवस्था है किन्तु चहनियां कस्बा सहित बाजारों बलुआ,मारूफपुर,टाण्डा,मोहरगंज,पपौरा सहित गांवो में छुट्टा आवारा पशु घूम रहे है । जो गांवो के खेतों में फसल को नुकसान कर रहे है । बाजारों में सड़क पर घूमने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । दो दिन पूर्व आवारा पशुओं को लादकर गौशाला केन्द्र भेजा तो गया । किन्तु अभी भी दर्जनों की संख्या में आवारा छुट्टा पशु घूम रहे है ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x