जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया चहनिया ब्लाक मुख्यालय

0

सच की दस्तक न्यूज डिजिटल डेस्क वाराणसी

चन्दौली
चहनिया ब्लाक मुख्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार, जन शिकायतों के निस्तारण में बेहतर प्रदर्शन व अभिलेखों के रख रखाव,आम जनमानस के बैठने व पेयजल आदि सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण के अनुरूप पाया गया । जिसके लिये अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आई०एस०ओ०) ने वाराणसी लीड आडिटर रमेश राय ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल व एसडीएम/खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा को प्रमाण पत्र दिया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय परिसर में पार्क,शहीद स्मारक, ग्राम पंचायत शिकायत रजिस्टर,,जन्म प्रमाणपत्र,मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर, ब्लाक की मुख्य भवन, मनरेगा भवन, ब्लाक प्रमुख कार्यालय सहित आदि व्यवस्थित है। मेरे व समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास से विकास खंड को इस स्तर तक पहुंचाया गया है । सभी अपेक्षित मानको में विकास खंड जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र मिला है । यह बहुत ही खुबसूरत पल है।
इस दौरान संतोष मिश्रा एडीओ (एसटी)रवी प्रकाश सिंह एसडीओ (आईएसबी) ,एपीओ राजन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव आदि मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x