चन्दौली जनपद के 111स्थानों पर 12345 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई
प्रदेश को पोलियो मुक्त रखने के उद्देश्य रविवार के दिन सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जनपद में कुल 111 स्थानों पर पोलियो बूथ लगाया गया। जिरामें कुल 12345 बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित किया गया। इसके पूर्व आज सुबह यावा किनाराम राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, घन्दौली के प्रांगण में मातृ एवं शिशु कल्याण विंग के सामने लगाये गये ट्राजिट पोलियो बूथ का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, एस० जगत साई (आई०ए०एस०) द्वारा नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वाई०के० राय, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, गातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र के प्रभारी डा० के०सी० सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० ए०के० दूबे, डब्लू०एच०ओ० की एस०एम०ओ० डा० शिवांगी राजपूत, यूनिसेफ एवं यू०एन०डी०पी० जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
यूथ शुभारम्भ के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सघन पल्स पोलियो अभियान एक अत्यन्त महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें सभी को बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही समस्त विभागों को सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
इसके उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश के 33 जनपदों में एक साथ पोलियो टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों को अभियान के प्रथम दिवस पोलियो बूथ पर ही दवा पिला दी जाए, बचे हुए बच्चों को सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर अभियान घलाकर दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा।
