अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय दर्शन आध्यात्म समूह ने किया विशेष भजन संध्या का आयोजन
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क राजस्थान
ब्यूरो प्रभारी देवेन्द्र कुमावत की रिपोर्ट
अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा 11 अप्रैल 2022 को शाम 4:00 बजे से ज़ूम मीटिंग के जरिए फेसबुक पर लाइव किया। 15 से भी ज्यादा सदस्यों ने अपने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी जिनमें साधना निगम, उषा जैन, मंजू तंवर,सुनीता व्यास, श्रीलेखा नंदी, विभा सिन्हा, सुमन जैन, प्रोफेसर एन शांति कोकिला, डॉक्टर महालक्ष्मी केसरी, जय प्रकाश अग्रवाल, विद्या कृष्णा, सुधा गुप्ता, प्रीति राही, पूनम सिंह तोमर, डॉक्टर उषा पांडे और देवेंद्र कुमावत प्रमुख रहे ।सबसे पहले संस्थापिका इंदु झुनझुनवाला ने दीप प्रज्वलन करके मां सरस्वती का आह्वान किया और उसके बाद मंच संचालन की जिम्मेदारी ज्योति तिवारी जी बेंगलुरु से और सविता भुवानिया कोलकाता से इन दोनों को दी गई जिन्होंने अपने विशिष्ट अंदाज में सभी सदस्यों का दो लाइन बोलते हुए स्वागत किया। इस भक्ति संध्या में सच की दस्तक राजस्थान ब्यूरो प्रभारी देवेंद्र कुमावत ने भी हिस्सा लिया और पूजा माथुर द्वारा रचित *मेरे श्याम ने मुझसे जब से दिल लगाया* और *तेरे द्वार खड़ा भगवान* सुना कर सबका दिल जीत लिया अंत में संस्थापिका इंदु झुनझुनवाला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।