RBS स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क मोहनिया बिहार
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया ।आर बी एस पब्लिक स्कूल का बारहवीं का प्रथम बैच रहा। जिसका रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें 12वीं के ऋषभदेव ने जहां 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं तान्या सिंह ने 90.2% विवेक पाठक ने 86.6% अंक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया ।
वहीं मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ,मैथ में अधिकतम संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने मां-बाप का व शिक्षक साथ हैं संस्थान का नाम भी रोशन किया। आरबीएस स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।जिनमें दसवीं की छात्रा श्रेया सिंह 9 4 % अजीत 91.2% दिव्यांशु ने 88.6% अंक लाकर संस्था का गौरव बढ़ाया ।साथ ही सोशल साइंस में 98% गणित में 96% विज्ञान में 95% अंक बच्चों ने प्राप्त किया।
बच्चों ने प्रेस वार्ता के दौरान इस सफलता का श्रेय शिक्षक, माता-पिता एवं स्कूल को दिया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर गौरव सिंह ने एवं प्रिंसिपल हुमा जैदी वॉइस प्रिंसिपल देवेंद्र मिश्रा व सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने भी इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।