डॉ. कन्हैया त्रिपाठी ‘फेलो ऑफ अहिंसा एंड पीस’ सम्मान से सम्मानित

0

सागर। महामहिम राष्ट्रपति जी के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी और डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के यूजीसी-ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कन्हैया त्रिपाठी को ‘फेलो ऑफ अहिंसा एंड पीस’ सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. त्रिपाठी डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बतौर एड्जंक्ट प्रोफेसर भी कार्यरत हैं।

दुनिया के ऐसे 19 लोगों को यह सम्मान दिया गया है जिसमें डॉ. त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। अहिंसा और शांति पर चार महीने के अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन फैलोशिप कार्यक्रम के सफल समापन के अवसर पर डॉ. त्रिपाठी को भी फेलो ऑफ अहिंसा एंड पीस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसकी ऑनलाइन घोषणा हुई है।

सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान, गुजरात विद्यापीठ, एसएपीएम ट्रस्ट और एमजीएम यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विगत 2 अक्तूबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक के लंबे अवधि के इस कार्यक्रम में डॉ. त्रिपाठी शामिल हुए थे और उन्हें आज विशेष एक समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ‘फ़ेलो ऑफ अहिंसा एंड पीस’ घोषित किया गया। इसके पहले भी डॉ. त्रिपाठी को महात्मा गांधी जी पर विशेष कार्य के लिए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से गांधी नोबेल पीस अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जा चुका है। अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन फैलोशिप कार्यक्रम के तहत एक विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है।

वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ. डी. जॉन चेल्लादुराई, डीन, एफआईडीएस, एमजीएम विश्वविद्यालय, डॉ. सिबी के जोसेफ, निदेशक, आईएफपीएनपी, एसएपी, प्रोफेसर प्रेमानंद मिश्रा, डीन, जीएस संकाय, जीवीपी, डॉ. माइकल सोनलिटनर, पोर्टलैंड कम्युनिटी कॉलेज, यूएस, श्रीमती आशा बोथरा, अध्यक्ष, एसएपी, वर्धा, प्रो. डॉ. मूलकट्टू स्टीफन जॉन, संपादक, गांधी मार्ग, प्रो. डॉ. विलास सपकाल, माननीय कुलपति, एमजीएमयू और श्री विराट कोठारी, साबरमती आश्रम, अहमदाबाद और डॉ. कन्हैया त्रिपाठी समेत दुनिया के 19 ‘फ़ेलो ऑफ अहिंसा एंड पीस’ अवार्ड विजेता उपस्थित थे जिन्हें यह सम्मान आज दिया गया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x