राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ आरबीएस में मना कृष्ण जन्मोत्सव

सच। की दस्तक न्यूज़ डेस्क
कृष्ण जी का जीवन बड़ा ही मनोरंजक एवं ज्ञानप्रद रहा है। उन्होंने बचपना कैसे होना चाहिए ,जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए, जीवन जियें कैसे , इसे अपने अनोखे अंदाज में लोगों को सिखा दिया ।
इसकी प्रस्तुति संस्था के बच्चों ने बड़ी ही सरलता से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ,साथ में कजरी की प्रस्तुति से भारत की उस संस्कृति को दिखा दिया जो ना जाने आज के आधुनिक जीवन में कहीं लुप्त होती जा रही है ।साथ भाई बहनों के आपसी प्रेम को जीवंत रूप देती प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए।
संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश ने मंत्रमुग्ध मुद्रा में बच्चों को ढेरों सौगात देने का वचन दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुमार गौरव ने शिक्षकों को उनके कुशल कार्य हेतु सराहा और बच्चों को श्री कृष्ण जी का उदाहरण देते हुए सच्चा मित्र व आज्ञाकारी शिष्य बनने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम का संचालन कर रही संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती हुमा जैदी ने बच्चों को कृष्ण जैसी नटखट होने के साथ काफी समझदार व होशियार होने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक पांडेय ने बच्चों को अपने विद्यालय के संसाधनों का कैसे उपयोग करना चाहिए इसको बड़ी ही बारीकी से समझाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनिंदर ने भी बच्चों को हौसलावर्धन किया ।धन्यवाद ज्ञापन संस्था की वाइस प्रिंसिपल देवेंद्र मिश्रा ने किया ।
इस अवसर पर जीशान अंसारी ,नेहा गिरी, नाजिया, मनोज उपाध्याय ,प्रभात, महेंद्र तिवारी, मृत्युंजय, रमाकांत ,मनोज परासर सोनी, कृष्णकांत ,रूबी सुभाषिनी ,प्रीति, रवि ,आकाश, सौम्या , शोभना पांडेय,सौरव,शुभम, सत्रुंजय,अनामिका सिंह, शैलेंद्र,निधि उपाध्याय धनजय,रमाकांत, शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।