RBS में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी


74 वां गणतंत्र दिवस मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा कुलहड़ीया में स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ।जैसा कि इस वर्ष 26 जनवरी के दिन बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस दोनों के संगम का संयोग निश्चित हुआ ।नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने दोनों उत्सव को एक साथ संयोजित कर एक अद्भुत संगम मनमोहक छटा मंच पर विखेर दी।
फोक डांस द्वारा शहीदों की यादों को फिर से ताजा कर दिया साथ ही मां शारदा तुझको नमन गीत द्वारा बसंत का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार सिंह बीएसए जनपद चंदौली ने बच्चों की प्रस्तुति पर उन्हें बधाइयां देते हुए कहा की निश्चिती आज का दिन एक नए भारत के निर्माण का दिन है ।स्कूल के फाउंडर ओम प्रकाश सिंह ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेकर देश को सुदृढ़ बनाने का प्रयास करना चाहिए संस्था के डायरेक्टर कुमार गौरव सिंह ने कहा कि अब देश को रक्षा सिर्फ ताकत से नहीं स्मार्ट ताकत से करने की जरूरत है ।संस्था की प्रिंसिपल हुमा जैदी ने बच्चों को सलाह दी कि तुम्हारी लगन से पढ़ाई ही मां सरस्वती की असली पूजा होगी संस्था के वाइस प्रिंसिपल ने अध्यात्म व स्मार्ट विज्ञान की तकनीक सुझाई।
संस्था के कोऑर्डिनेटर ने कहा कि आज के बच्चे निश्चित ही आने वाले भारत के भविष्य हैं।
मंच का संचालन संस्था की छात्रा हर्षिता व श्रेयांश ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल हुमा जैदी ने किया। साथ ही संस्था के चेयरपर्सन श्रीमती चंपा देवी की गरिमामय उपस्थिति बच्चों में एक जोश का संचार करती रही।
इस अवसर पर अंकित केशरी, मनोज उपाध्याय सत्रुंजय, शुभम, प्रददुमन, आकाश ,सौरव, जिसान ,प्रभात शैलेंद्र, महेंद्र तिवारी, नाजिया, अनामिका ,सुभाषिनी ,सुमैया ,माधुरी रूबी, शरफराज , शेराज, रीना, सोनी, ब्यूटी सिंह, धनंजय, रवि, संदीप, सुभाष, अनिल सिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे।