मृतक के परिजनों को केंद्रीय मंत्री ने ढाढस बंधाया

चंदौली के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे गुरुवार को सायंकाल दिघवट गांव के राजकीय इंटर कॉलेज की जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने के कारण मृतक नीरज के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे।परिजनों से मिलकर घटना पर दुःख व्यक्त किया।मृतक के परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देश भी दिया।
उन्होंने कृषक बीमा दुर्घटना सहित संबंधित योजनाओं को देने के लिए कहा।मृतक के विकलांग भाई को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर,रोजगार के प्रयास की भी बात कही।ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से गांव में जर्जर तार व खंभे बदलने की भी मांग की, जिस पर तत्काल उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की समस्या को चिन्हित कर तत्काल कार्य कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन,पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सकलडीहा उप जिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडे, मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, शिव शंकर पटेल,जगत तिवारी सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।