825 यात्री पकड़े गए, 03 लाख 83 हजार रुपए का राजस्व अर्जित
*सासाराम और रफीगंज स्टेशन पर किलेबंदी कर हुआ सघन टिकट जांच अभियान*
*825 यात्री पकड़े गए, 03 लाख 83 हजार रुपए का राजस्व अर्जित*
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा की रोकथाम हेतु लगातार सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सासाराम तथा रफीगंज स्टेशन पर किलेबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
टिकट चेकिंग स्टाफ एवं सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती करते हुए पूरे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश/निकास के सभी बिन्दुओं पर एवं आवागमन वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई एवं जागरूकता भी बढ़ाई गई।
चेकिंग अभियान के दौरान विशेष रूप से 12397 गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग की गई जिसमें बड़ी संख्या में बिना टिकट या उचित प्राधिकार यात्रा कर रहे व्यक्ति पकड़े गए। विभिन्न अन्य ट्रेनों में भी जांच की गयी।
इस अभियान में कुल 825 यात्री बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 03 लाख 83 हजार रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। चेकिंग के दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गई।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।
