कार की चपेट में आने से चार युवक गंभीर रूप से घायल

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
चकिया चंदौली मार्ग पर सोमवार को देरशाम घर से दुर्गा पूजनोत्सव देखने निकले क़स्बा के उज्ज्वल जायसवाल उम्र 18 वर्ष,आर्यन जायसवाल 17 वर्ष,लोकेश गुप्ता 18 वर्ष व किशन सोनकर 19 वर्ष केरा गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को 108 एम्बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उज्ज्वल, आर्यन व लोकेश को ट्रामा सेंटर बीएचयू के
लिए रेफ़र कर दिया जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
चारो युवक मोटरसाइकिल से दुर्गा पूजा देखने चकिया जा रहे थे केरा गाँव के सामने जैसे ही पहुंचे थे कि चकिया की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे युवक सड़क पर गिर के तड़पने लगे।धक्का इतना जोरदार था कि चार पहिया वाहन का टायर फट गया तथा एयर बैग भी खुल गया।घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।एक साथ चार युवकों के घायल होने की सूचना पर क़स्बा में हाहाकार मच गया।घटनास्थल पर काफ़ी संख्या में लोग जुट गए।पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।