सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गम्भीर
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना गंाव बरठी गावं के समीप बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी रबि पुत्र रज्जू, ज्योति पुत्र सुन्दरी, अभिषेक उर्फ बम पुत्र रजिन्दर तीन लोग अपनी बुलेट गाड़ी से रैना गाव में मछली लेकर अपने घर हृदयपुर आ रहे थे कि नरैना व बरठी के बीच में एक अज्ञात ब्लोरों में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें रवि की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही दो गम्भीर रूप से घायल हो गये और पूरी मछली सड़क पर बिखर गयी। सूचना पर पहुची 112नं0 पुलिस ने एम्बुलेन्स बुलाकर इलाज हेतु सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र पर भेजवाया जहंा हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनांे में कोहराम मच गया चारो तरह बस केवल हॉ-हॉकर मचा रहा। वही परिजन घटना स्थल पर रवाना हो गये।