बलुआ नहर के माइनरों की सफाई न होने से किसान चिंतित


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी महुअर, कैथी,पहाड़पुर माइनर पूरी तरह झाड़ झंखाड़ से पटा हुआ है । नहर विभाग के जेई को इस क्षेत्र के किसानों की समस्या से कोई मतलब नही । क्षेत्र के किसान आने वाले समय मे धान की नर्सरी लगाने को लेकर चिंतित नजर आ रहे ।
बलुआ पम्प कैनाल से क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों की खेती होती है, लेकिन विगत कई वर्षों से नहर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता के कारण नहर की सिल्ट व माइनर के झाड़ झंखाड़ की सफाई नही होने से या खाना पूर्ति कर देने से नहर का पानी टेल तक नही पहुँच पाता है तथा बीच मे पानी रुकने के कारण कई जगह नहर टूट जाती है । जिसके कारण कई किसानों के फसल पानी की वजह से बर्बाद हो जाते है ।