करंट से झुलसे बंदर को वन विभाग ने अस्पताल पहुँचाया
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
सैयदराजा के त्रिमुहानी पर बुधवार को एक बंदर को करंट लग जाने से वह काफी चोटिल हो गया था ।अंकित जायसवाल ने इसकी सूचना गौ सेवा के जिला अध्यक्ष परमानंद तिवारी को बताया । परमान्नद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के रेंजर छविनाथ त्रिपाठी से वार्ता कर बेजुबान बंदर को बचाने का आग्रह किया तत्काल वहां पर त्रिपाठी ने वन दरोगा मनोज श्रीवास्तव वनरक्षक प्रभात कुमार को मौके पर भेज करके उसको पकड़ करके पशु विभाग अस्पताल में ले जाकर पशु चिकित्सक मेहंदी हसन से उसका इलाज करा कर वंरक्षकों को सौंप दिया गया ।
