सैयदराजा में चला बुलडोजर अभियान अतिक्रमणकारियों मे मचा हड़कंप
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चंदौली -सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमणकारियो पर चला बुलडोजर अभियान प्रशासन के निर्देश पर अवैध रूप से बने नवनिर्मित मकानों को बुलडोजर गिराया गया ,जिसमें अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ,जॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हर्षिता सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 4 व 8 बने अवैध रूप से नाली के ऊपर व पीडब्ल्यूडी की जमीन बने मकान को प्रशासन की देखरेख में हटाया गया वही नगर वासियों में नाराजगी दिखी कुछ लोगों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया वहीं लोगों का कहना था कि बिना नोटिस दिए अतिक्रमण को हटाया गया वह विरोध जताने का कोशिश किये लेकिन प्रशासन के आगे घुटने टेक दिए, इस बाबत पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जो नगर पंचायत मे अवैध रूप से अतिक्रमण के जद में रहे वार्ड नंबर 4 दीनदयाल नगर (बगही कुम्भापुर) मौजा में पांच लोगों के नवनिर्मित मकान पर और दो बिस्सा जमीन सैयदनगर में वही सुभाष नगर में दो जगह पर जिसमें सिनेमा हॉल के पास बाउंड्री व भीम मंदिर के पास एक विस्सा जमीन पर बने अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया ,इसी क्रमवार में बताया कि शासन के निर्देश पर आगे कार्रवाई जारी रहेगी जैसे ही प्रशासन का आदेश होगा अतिक्रमण को हटाया जाएगा नगर मे इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ काननूगो लेखपाल ,तहसीलदार जेई राजस्व के सभी अधिकारी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल रहे।