सपा कार्यकर्ताओं और युवाओं का करती है सम्मान
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
समाजवादी पार्टी शहाबगंज ब्लॉक इकाई की बैठक खिलची ग्राम स्थित कैंप कार्यालय गोविंद भवन में सोमवार को संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। यह पार्टी सदैव सत्ता के खिलाफ संघर्षशील रही है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और नौजवानों का हमेशा सम्मान करती है क्योंकि जब जब पार्टी सत्ता में आई है उसमें कार्यकर्ताओं और नौजवानों महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नौजवानों और कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही परिणाम रहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से स्नातक एमएलसी का चुनाव समाजवादी पार्टी के बैनर तले लड़कर भाजपा प्रत्याशी को हराने में सफल हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रावर्टसगंज और चंदौली संसदीय सीट पर कार्यकर्ताओं और नौजवानों के मेहनत के बल पर ही चुनाव जीत मिली है। श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा कि पार्टी उनका पूरा सम्मान और ख्याल करती है वह 2027 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें।
जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ है। मिर्जापुर के मझवां सीट का उपचुनाव होने जा रहा है उसमें पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ लगकर सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य करें, जिससे समाजवादी पार्टी को पूरे देश में मजबूती प्रदान हो सके।
बैठक में रामप्यारे सिंह, जयनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह, दीनबंधु सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, प्रभु नारायण यादव, गोपाल यादव, रामराज यादव, रमेश यादव, गोपाल खरवार, शिव गुप्ता, महेंद्र साहनी, सोनू खरवार, चरण सिंह यादव, त्रिलोकी पासवान, अभिषेक बहेलिया, सुरेंद्र चौहान, अनिल मिश्रा, पिंटू पांडेय, प्रियानंद पांडेय, मुन्ना भास्कर, विमलेश यादव, प्रेम यादव आदि कार्यकर्ता रहे। अध्यक्षता राजनाथ सिंह, संचालन सुनील सिंह ने किया।