पदाधिकारीयो का हुआ चुनाव
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
भारतवर्षीय से गोंड आदिवासी महासभा समिति की एक बैठक दिन रविवार को सदलपुरा ब्लॉक सकलडीहा जनपद चंदौली में संपन्न हुई।सभा में संगठन के विस्तार पर चर्चा,शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल देने के साथ सदस्यता अभियान के लिए मुहिम चलाई गई ब्लॉक के पदाधिकारी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्यामलाल गोंड,उपाध्यक्ष रवि शंकर गोंड,प्रांतीय महामंत्री श्री कृष्णा गोंड़,मंत्री रामकृत गोंड़,विनोद कुमार गोंड, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गोंड, संगठन मंत्री अजय गोंड, प्रचार मंत्री हरिवंश गोंड,केशव गोंड़,कार्यकारिणी सदस्य कैलाश,श्याम नंदन, सोनू,विक्की,हरिओम को नियुक्त किया गया।अध्यक्षता श्यामलाल व संचालन रवि शंकर गोंड़ ने किया।