श्री रामनगरिया के कार्यक्रम में डॉ. नीरज प्रकाश ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोहा
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट ,गंगा तट पर मेला श्री रामनगरिया की कार्यक्रम में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ ।इसमें कलाकारों ने अपने सुर से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में लखनऊ रेडियो स्टेशन की प्रसिद्ध कलाकारा डॉ. नीरजा प्रकाश ने भी अपनी कई प्रस्तुति पेश की।
डॉ. नीरजा प्रकाश ने सोहर- धनी हो धनी राजा दशरथ, धनी हो कौशल्या रानी, गंगा गीत- हे गंगा मईया तोहे पियरी चढ़इबो, बारह मासा- नई झूलनी के छइयां बलम दुपहरिया बिताई ल हो, कजरी के रूप में पिया मेंहदी मंगा द मोतीझील से ,नक्कटा,- हम त तहरे गले के हार , बालम क्यूं लाए सौतानिया के बोल पर शानदार प्रस्तुति पेश की। डॉ. नीरजा प्रकाश की प्रस्तुति की लोगों ने जमकर तारीफ की।
सांस्कृतिक – संध्या की शुरुआत माननीय उच्च- न्यायालय ,इलाहाबाद के न्यायमूर्ति शिवशंकर प्रसाद व सहधर्मिणी को अंगवस्त्रम दे कर स्वागत कर किया गया । कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश, परिवार – न्यायालय फर्रुखाबाद, अशोक कुमार बरनवाल, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, फर्रुखाबाद ,विष्णु चंद वैश्य, एडीजे द्वितीय महेंद्र कुमार सिंह, एडीजे तृतीय, कृष्ण कुमार व सभी न्यायाधीश अधिकारी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ.सुभद्रा कुमारी ने किया । कार्यक्रम का संयोजन अपर जिलाधिकारी हरिश्चंद्र दीक्षित ने किया।