ड्रेन पाटने से सैकड़ां बीघा गेहू की फसल हुई बर्बाद किसाने ने की मुआवजे की मांग

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सैदपुर वाया चन्दौली फोर लेन पास होने के बाद पीडब्लूडी विभाग द्वारा जबरन बान गंगा ड्रेन से निकली चन्द्रप्रभा ड्रेन को पाट दिए जाने पानी का निकास नही हो पा रहा है। जिससे सैकड़ों एकड़ गेहू की फसल जलमग्न होकर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी है। ऐसा ही वाकया धान की फसल के साथ हुआ था सैकड़ो एकड़ की फसल पानी की निकासी न होने के कारण की कटाई नही हो पाई। जिससे अन्नदाता हलकान हो गये। वही इस बाबत किसानो ने उच्चाधिकारियां से कहने के बावजूद भी चन्द्रप्रभा ड्रेन की खुदाई व सफाई नही कराई गयी। जबकि किसानो ने सड़क निर्माण विभाग द्वारा जब सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा था तो उस दौरान जमकर होहल्ला मचाया लेकिन अधिकारियो व कर्मचारियो के कानों पर जूॅ तक नही रेगा। वही किसानो ने इस विकट समस्या को लेकर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से समाधान दिलाये जाने मांग की। नही तो किसान व्यापक धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी आलाधिकारियों की होगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x